22 जुलाई 2014 - 17:43
ईरान व ग्रुप 5+1 के बीच बातचीत का अगला दौर अभी तय नहीं।

ईरान के वरिष्ठ परमाणु वार्ताकार ने कहा है कि गुट पांच धन एक के साथ वार्ता के अगले चरण का समय अभी तै नहीं है।

ईरान के वरिष्ठ परमाणु वार्ताकार ने कहा है कि गुट पांच धन एक के साथ वार्ता के अगले चरण का समय अभी तै नहीं है।
अब्बास इराक़ची ने पत्रकारों से बात करते हुए इस प्रश्न के उत्तर में कि क्या वार्ता के अगले चरण से पहले विशेषज्ञ स्तर की वार्ता होगी? कहा कि इसके लिए अभी कोई समय व स्थान निर्धारित नहीं किया गया है। उन्होंने इस प्रश्न के उत्तर में कि क्या यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी कैथ्रिन एश्टन ही वार्ता के अगले चरण में भी गुट पांच धन एक की अध्यक्षता करेंगी? कहा कि इस संबंध में अभी कोई पुष्ट समाचार नहीं मिला है।
ज्ञात रहे कि ईरान की वार्ताकार टीम गुट पांच धन एक के साथ 17 दिन तक वार्ता करने के बाद शनिवार को तेहरान लौट आई। वार्ता की समाप्ति पर उसमें चार महीने की वृद्धि करने पर सहमति बनी।

टैग्स